स्थानीय चुनावों में भाजपा की हार पर शिवसेना ने ली चुटकी

मुंबई। महाराष्ट्र में अहम नगर पंचायत एवं जिला परिषद चुनावों में भाजपा को बुरी तरह शिकस्त मिलने के कई दिन बाद आज शिवसेना ने राज्य में अपनी सहयोगी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन निकायों में अपनी मौजूदगी के लिए पार्टी (भाजपा) का संघर्ष यह दिखाता है कि लोगों को उसके शासन से फायदा नहीं हो रहा। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में लिखा, ‘‘जनभावनाओं को धन-बल से खरीदा जा सकता है यह सोच गलत है। भाजपा की हार हमारे लिए वेदनादायी है, क्योंकि वह हमारा पुराना मित्र दल रहा है। लेकिन, हमने उम्मीद नहीं की थी कि बदलाव की बयार इतनी जल्दी बहनी शुरू हो जाएगी।’’
इसके अनुसार, भाजपा के मंत्री ऐसी नित नई घोषणाएं करने में लगे हैं जिनमें कोई तत्व नहीं है। संपादकीय के अनुसार, यह चौंकाने वाला है कि नेतृत्वविहीन कांग्रेस और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही राकांपा ने हालिया चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अनुसार, ‘‘अब उनकी (भाजपा) ओर से यह स्पष्टीकरण आएगा कि स्थानीय चुनाव राज्य में जनमानस की भावनाओं को प्रदर्शित नहीं करते। लेकिन, इस लुका छिपी का कोई मतलब नहीं है। केंद्र में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद ऐसी उम्मीद है कि ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक लोग भाजपा का ही समर्थन करेंगे।’’ शिवसेना ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उठती हुई लहर नीचे बैठ जाती है और समय के साथ बहती हवा का दबाव भी कम पड़ जाता है। पार्टी ने कहा, ‘‘अगर भाजपा को अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है तो उसे यह समझना होगा कि शासन के फलदायी परिणाम जनता तक नहीं पहुंच रहे और लूट जारी है।’’ महाराष्ट्र में छह नगर पंचायतों के चुनाव में भाजपा ने पांच जबकि कांग्रेस ने 21 और शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 20 सीटें हासिल कीं।
अन्य न्यूज़