3 जनवरी को हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समर्थक इन विधायकों को मिलेगा मंत्री पद

Shivraj cabinet
अंकित सिंह । Jan 1 2021 2:28PM

कैबिनेट विस्तार को लेकर शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय नेतृत्व से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी कई बार हुई है। जब-जब शिवराज की मुलाकात राष्ट्रीय नेतृत्व या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई तब तक कैबिनेट विस्तार के कयास लगाए गए।

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का कैबिनेट विस्तार कई महीनों से रुका हुआ है। उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नतीजे आने के बावजूद भी कैबिनेट विस्तार अब तक नहीं हो पाया है। हालांकि, कई बार तो कयास लगाए गए लेकिन विस्तार अब तक नहीं हुआ। यहां तक कि शिवराज सिंह चौहान से जब इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अभी तो फिलहाल मैं माफियाओं को निपटाने में लगा हूं। इस बीच, एक बार फिर से बड़ी खबर आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि शिवराज कैबिनेट का विस्तार 3 जनवरी को हो सकता है। सूत्र ने बकायदा यह भी बता दिया है कि रविवार को दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट का विस्तार राजभवन में होगा। फिलहाल मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य से बाहर हैं। माना जा रहा है कि शनिवार शाम या रविवार की सुबह तक वह भोपाल आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: नए साल पर पीएम मोदी ने 6 राज्यों को दिया तोहफा, रखी लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला

कैबिनेट विस्तार को लेकर शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय नेतृत्व से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी कई बार हुई है। जब-जब शिवराज की मुलाकात राष्ट्रीय नेतृत्व या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई तब तक कैबिनेट विस्तार के कयास लगाए गए। सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का शिवराज कैबिनेट में आना लगभग तय है। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अब कैबिनेट विस्तार में किसको जगह मिलेगी और किसको नहीं मिलेगी। सवाल यह भी है कि जो मंत्री चुनाव हार गए उन्हें किस तरीके से एडजस्ट किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़