शिवेसना सांसद ने एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पल से मारा

[email protected] । Mar 23 2017 9:29PM

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को कम से कम 20 बार चप्पल से मारा और उनकी कमीज फाड़ दी।

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने आज यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को कम से कम 20 बार चप्पल से मारा और उनकी कमीज फाड़ दी। इस घटना पर एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे पर उनके ड्यूटी प्रबंधक से (गायकवाड़ ने) शिकायत की कि उनके पास बिजनिस क्लास टिकट है लेकिन उन्हें किफायती उड़ान में किफायती श्रेणी में यात्रा करनी पड़ी और इसके बाद उन्हें कई बार चप्पलों से मारा।

सांसद ने माना कि उन्होंने मारपीट की, लेकिन उन्हें इस घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं है और उल्टे उन्होंने एयरलाइन के प्रबंधक और प्रबंध निदेशक से माफी मांगने की मांग की। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके ड्यूटी प्रबंधक पर हमला करने को लेकर शिवसेना सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई है। पुलिस ने बताया कि अधिकारी सुकुमार को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने गायकवाड़ के खिलाफ पुलिस में एक और शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सफाई के लिए विमान को खाली न करके उसकी उड़ान में कथित रूप से 40 मिनट का विलंब कराया।

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस घटना पर कहा, ‘‘शारीरिक हमला कभी प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा और उसकी हमेशा निंदा की जाएगी। यह कभी नहीं होना चाहिए था.. एयरलाइन कर्मी पर हमला करने का कोई मतलब नहीं है।’’ एयरलाइन के अनुसार गायकवाड़ ने एयर इंडिया की बिजनिस क्लास में ओपन टिकट बुक किया था। ओपन टिकटधारी यात्री किसी भी दिन उड़ान भर सकता है। गायकवाड़ ने इस ओपन टिकट का इस्तेमाल करते हुए आज सुबह पुणे से सात बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाली एआई 852 उड़ान ली। इस विमान में सभी सीटें एकॉनामी क्लास की थीं। वह विमान में सवार हो गए और विमान जब यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उन्होंने विमान से उतरने से मना कर दिया, विमान में सफाई होनी थी। इस पर एयर इंडिया के कर्मचारी और गायकवाड़ के बीच बहस शुरू हो गयी। गायकवाड ने टेलीविजन खबरिया चैनलों को बताया कि उन्होंने एयरलाइनकर्मी सुकुमार से ‘‘अपनी आवाज नीची रखने’’ को कहा।

गायकवाड़ ने टाइम्स नाउ से कहा, ‘‘तब उसने कहा कि विमान खाली करवाना उसकी जिम्मेदारी है.. मैं नहीं उतरा। मैं वहां एक घंटे तक बैठा रहा और विमान साफ नहीं करने दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने सवाल किया कि यह कौन सांसद है और कहा कि वह मोदी से शिकायत करेंगे इसलिए मैंने उन्हें थप्पड़ मारा। मैंने उन्हें चप्पल से 25 बार मारा। मैं शिवसेना का सांसद हूं, भाजपा का नहीं कि गालियां खाउंगा। मैं माफी नहीं मांगूगा।’’

गायकवाड़ ने कहा कि वह भी इस घटना के बारे में लोकसभाध्यक्ष से शिकायत करेंगे। इस बीच शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायनडे ने इस घटना पर मुम्बई में कहा, ‘‘शिवसेना अपनी पार्टी के किसी भी सदस्य की ऐसी हरकत को सहमत नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गायकवाड़ ‘रवि सर’ के नाम से चर्चित हैं और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र की जल समस्याओं के समाधान की दिशा में ढेरों काम किया है ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह जानना होगा कि ऐसी क्या बात हो गई कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। वह ऐसे व्यक्ति नहीं है जो अचानक ऐसी बात पर पहुंच जाएं।’’ हालांकि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत किसी भी वरिष्ठ शिवसेना नेता ने गायकवाड़ की आज की हरकत पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। वैसे मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से 57 वर्षीय लोकसभा सदस्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह वर्ष 2014 में महाराष्ट्र सदन में रोटियों की गुणवत्ता को लेकर रमजान के दौरान एक मुस्लिम कर्मचारी के मुंह में जबरन रोटी डालने की कथित कोशिश को लेकर विवादों में आए थे। उनके विरूद्ध कई आपराधिक आरोप हैं जिनमें जनसेवक के काम में बाधा पहुंचाने के लिए उसे जबरन चोट पहुंचाने, आपराधिक धौंसपट्टी और दंगा फैलाना आदि शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़