उन्होंने मुझे निराश किया, JDU में शामिल होते ही Shyam Rajak ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
श्याम रजक ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने आरक्षण के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बंद कमरे में बैठकर आंदोलन नहीं होता है। उन्हें सड़क पर निकलकर पसीना बहाना चाहिए।
बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी समेत कई शीर्ष नेता वहां मौजूद थे। बता दें, रजक ने 22 अगस्त को राजद से इस्तीफा दे दिया था।
जेडीयू में शामिल होने के बाद रजक ने कहा, 'मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं, वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं। RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं। ये सिर्फ परिवार के सदस्यों के हैं।'
#WATCH पटना, बिहार: JDU में शामिल होने पर पूर्व राजद नेता श्याम रजक ने कहा, "मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं... वो उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं... RJD में रिश्ते कार्यकर्ताओं के नहीं हैं. ये… https://t.co/X5qeWi5g7g pic.twitter.com/g1wgH49ofd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat स्लीपर कोच की पहली झलक आई सामने, Ashwini Vaishnaw ने बताया कब लॉन्च होगी ट्रेन
रजक ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने आरक्षण के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बंद कमरे में बैठकर आंदोलन नहीं होता है। उन्हें सड़क पर निकलकर पसीना बहाना चाहिए। जातिगत जनगणना पर रजक ने कहा, 'नीतीश कुमार ने बिहार में जाति आधारित जनगणना कराई और आरक्षण का दायरा बढ़ाने का फैसला किया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। नीतीश कुमार में मेरी पूरी आस्था है इसलिए जेडीयू में वापसी कर रहा हूं।'
इसे भी पढ़ें: इस्तीफे पर क्या बोले KC Tyagi? जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता Rajiv Ranjan Prasad की भी सामने आई प्रतिक्रिया
रजक ने इस अवसर पर कहा कि वह 'भावनाओं में बहकर' राजद में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां उन्हें अपमानित महसूस हुआ। उन्होंने कहा, 'राजद आरोप लगा रहा है कि मैं सिर्फ इसलिए जदयू में शामिल हुआ हूं क्योंकि पार्टी सत्ता में है। उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं मंत्री पद छोड़कर उनके साथ शामिल हुआ था। लेकिन, उन्होंने मुझे निराश किया।'
अन्य न्यूज़