Sidhu Moosewala की याद में आज होने वाला कार्यक्रम, पिता बलकौर सिंह ने लोगों से की खास अपील

Sidhu Musewala
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 19 2023 1:37PM

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद 19 मार्च को उनकी याद में समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसिले में मानसा के सिरसा रोड पर स्थित नई अनाज मंडी में समागम आयोजित हुआ है। उनकी 29 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी याद में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  सिद्धू मूसेवाला की याद में मानसा के सिरसा रोड़ स्थित नई अनाज मंडी में उनकी याद में सामगम का आयोजन किया गया है। इस समागम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अपने बेटे की पहली बरसी के मौके पर दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि समागम में पहुंचने से लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो वो धरना देने बैठेंगे। उन्होंने कहा कि उनका बेटा फैंस के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। समागम में जितने भी लोग आ रहे हैं उन सभी की जिम्मेदारी उनकी खुद की है। अगर समागम में आने के दौरान कुछ हुआ तो सब कार्रवाई उनके खिलाफ हो।

बता दें कि इस समागम में ही आगे के लिए पूरी प्लानिंग किए जाने की तैयारी शुरू की गई है। इस समागम में मूसेवाला को न्याय दिलाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। सोशल मीडिया पर आए एक इंटरव्यू में बलकौर सिंह ने कहा कि मुझे पता है कि कार्यक्रम में बाधा और रुकावट पैदा करने की कोशिश होगी। मेरी अपने बेटे के सभी फैंस से विनती है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित हों।

लॉरेंस बिश्नोई पर साधा निशाना
उन्होंने जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जेल में बैठा अपराधी खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है। मेरी छवि खराब करने के लिए ये सब साजिशें रची जा रही है।

गोलियों से भूनकर हुई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि बीते वर्ष 19 मार्च को ही सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मनसा जिले में उनकी हत्या हुई थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पांच ऐसे आरोपी हैं जो विदेश में छिपे बैठे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़