सिद्धू की पार्टी से गठबंधन नहीं, विलय का स्वागत: अमरिंदर

[email protected] । Oct 10 2016 10:35AM

अमरिंदर सिंह ने ‘आवाज-ए-पंजाब’ के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया है लेकिन कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुरू किए गए मोर्चा का कांग्रेस के साथ विलय किए जाने का स्वागत है।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने ‘आवाज-ए-पंजाब’ के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया है लेकिन कहा कि क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुरू किए गए मोर्चा का कांग्रेस के साथ विलय किए जाने का स्वागत है। संवाददाता सम्मेलन को रविवार को यहां संबोधित करते हुए अमरिंदर ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए किसी का भी स्वागत है, लेकिन बिना किसी पूर्व शर्त और सीटों के तालमेल के।

उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू के दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि दंपति की नयी दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्हें हमें यह भी बताना चाहिए कि वो किनके संपर्क में थे।’’ उन्होंने कहा कि अगर कोई बातचीत हुई तो राज्य नेतृत्व को जानकारी होगी। अगर इस तरह का घटनाक्रम होता है तो केंद्रीय नेतृत्व राज्य के नेताओं को विश्वास में लेगा।

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर खाद्यान्न घोटाले में 32000 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए अमरिंदर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम पाई-पाई के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराएंगे।’’

इस बीच, पंजाब कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकटों के लिए 1600 आवेदनों में से 600 आवेदन छांट लिए हैं। अमरिंदर ने कहा कि पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए कठोर शर्तें लागू की हैं। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता और जीतने की संभावना एकमात्र मापदंड होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़