कश्मीर में हालात जल्द हो जाएंगे सामान्य: जितेन्द्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज उम्मीद जतायी कि कश्मीर घाटी में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे क्योंकि केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार ‘‘पूर्ण सहयोग’’ के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज उम्मीद जतायी कि अशांत कश्मीर घाटी में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे क्योंकि केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार ‘‘पूर्ण सहयोग’’ के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवाद बुरहानी वानी की आठ जुलाई को मौत के बाद से घाटी में पिछले 49 दिनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ''केंद्र और राज्य के बीच पूर्ण समन्वय है और इस प्रकार हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि जल्द ही घाटी में हालात सामान्य हो जाएंगे।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने इससे पूर्व कहा था कि श्रीनगर की गलियों में रहने वाला आम आदमी हिंसा को सही नहीं ठहराता लेकिन विदेशी एजेंसियों द्वारा प्रायोजित कुछ मुट्ठीभर लोग हैं जो घाटी में हिंसा भड़का रहे हैं। घाटी में नौ जुलाई से दो पुलिस कर्मियों सहित 68 लोग मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावना को खारिज करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार आतंकवाद फैलाने वालों से बातचीत नहीं कर सकती। पाकिस्तान पर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस मामले में हम बहुत स्पष्ट हैं कि यह पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित और प्रायोजित कुकृत्य है और भारत इस सोच को पराजित करने के लिए तैयार है।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रभारी मंत्री ने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान लगातार इनकार करता रहा तो नुकसान उसे ही होगा क्योंकि आतंकवाद फैलाने वाले लंबे समय तक आतंकवाद के प्रभावों से नहीं बच सकते।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा है कि आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता है लेकिन किसी निर्दोष व्यक्ति को, खासतौर पर बच्चों और युवाओं को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। घाटी में अशांति जल्द समाप्त होने की उम्मीद करते हुए सिंह ने सुरक्षा बलों का बचाव किया और कहा कि सरकार को उन पर और उनकी कार्रवाइयों पर पूरा विश्वास है।
अन्य न्यूज़