झारखंड में छह नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23, 2016 2:08PM
झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सलियों को आज मार गिराया गया।
रांची। झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सलियों को आज मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो का दस्ता जिले के करमडीह-चिपदोहर के जंगलों में गश्त पर निकला था जब सुबह लगभग नौ बजे यह मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया, ‘‘घटनास्थल से वर्दी पहने छह नक्सलियों के शव, एक इन्सास राइफल, एक एसएलआर, एक कार्बाइन और तीन अन्य हथियार बरामद हुए। तलाशी अभियान जारी है।’'
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़