बिहार में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 2,47,531 हुई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 22 2020 9:09AM
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन तथा मुंगेर, नालंदा एवं नवादा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1,358 हो गयी।
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और लोगों की मौत हो जाने से अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,358 पहुंच गयी वहीं राज्य में इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,47,531 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन तथा मुंगेर, नालंदा एवं नवादा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1,358 हो गयी।
बिहार में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 287 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब तक 2,47,531 पहुंच गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,02,890 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 1,72,17,553 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 443 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 2,41,358 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,814 है और रोगियों के संक्रमणमुक्त होने का प्रतिशत 97.51 है।Bihar reports 287 new COVID-19 cases and 443 recoveries in last 24 hours, says State Health Department
— ANI (@ANI) December 21, 2020
Total cases: 2,47,531
Total recoveries: 2,41,358
Total deaths: 1,358
Active cases: 4,814 pic.twitter.com/UekL1Yesk5
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़