नोएडा में कोरोना से संक्रमित पाए गए छह पुलिसकर्मी , मामलों की कुल संख्या 707 हुई

Noida

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जनपद में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। छह पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी वेंटिलेटर पर नहीं है।

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 707 हो गयी वहीं एक महिला की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी। 

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जनपद में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: UP में निवेश को बनेगी नई संस्था 'इनवेस्ट यूपी', गठन का प्रस्ताव मंजूर

छह पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी वेंटिलेटर पर नहीं है। इस बीच लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को यहां 464 वाहनों का चालान काटा गया। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में लॉकडाउन व धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की और 464 वाहनों का चालान काटा गया है जबकि छह वाहनों को जब्त कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़