छोटे व्यवसायियों का गला घोंट रही है सरकारः राहुल

राहुल ने गैर चांदी वाले आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क को कारोबारियों के ‘गला घोंटने’ का प्रयास बताया और आरोप लगाया कि यह बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हुआ।

विरोध प्रदर्शन कर रहे आभूषण कारोबारियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नीत सरकार द्वारा गैर चांदी वाले आभूषणों पर लगाये गए एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क को कारोबारियों के ‘गला घोंटने’ का प्रयास बताया और आरोप लगाया कि यह बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। जंतर मंतर पर अखिल भारतीय आभूषण विक्रेता और स्वर्णकार परिसंघ की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की आलोचना की और इसके लोगो का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बब्बर शेर है जो छोटे कारोबारियों का ‘गला घोंटना’ चाहता है।

उन्होंने कहा, 'यह केवल आपके ऊपर लगाया गया उत्पाद शुल्क नहीं है। यह आपकी हत्या का प्रयास है। आपको मारा जा रहा है.. लेकिन आपको क्यों मारा जा रहा है? इससे किसको फायदा पहुंचेगा? ’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'सर्वप्रथम इससे बड़े उद्योगपतियों का फायदा होगा और दूसरा इससे उन लोगों को लाभ होगा जो दबाव और ब्लैकमेल के रास्ते आपके फायदे में से पैसा निकालेंगे। यह ‘बब्बर शेर’ छह बड़े उद्योगपतियों से संबद्ध है और वे आपका खून चूसना चाहते हं और दलाली के जरिये पैसा बनाना चाहते हैं।’’

महात्मा गांधी को याद करते हुए राहुल ने कहा कि चरखा छोटे कारोबारियों, किसानों, श्रमिकों की ताकत का प्रतीक है जबकि मेक इन इंडिया का ‘शेर’ पांच.छह बड़े उद्योगपतियों का प्रतीक है। उन्होंने कहा, 'जब मोदीजी मेक इन इंडिया की बात करते हैं, वे वास्तव में उनका मतलब ऐसे पांच से छह उद्योपतियों से होता है। आभूषण से जुड़े कारोबारियों के पास 10 हजार करोड़ रूपये की फैक्टरी नहीं हैं, उनके पास छोटी इकाइयां हैं।’’

जंतर मंतर पर इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, उनके पुत्र एवं रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन उपस्थित थे। राहुल गांधी ने कहा, 'प्रत्येक आंदोलन का एक प्रतीक रहा है और अब मोदीजी मेक इन इंडिया के बारे में बोल रहे हैं। भारत में ऐसा एक आंदोलन 60-70 वर्ष पहले हुआ था। तक चरखा प्रतीक था। यह प्रतीक अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक था और मेक इन इंडिया का आंदोलन था।’’ उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया का बब्बर शेर उत्पाद शुल्क के जरिये छोटे कारोबारियों का गला घोंटने का प्रयास कर रहा है। यह सच्चाई है। इस कारोबार से छह करोड़ लोग जुड़े हैं। वे अपने खून पसीने से देश के सकल घरेलू उत्पाद में 7 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस का काम कारोबारियों को उनके दुख और भय को दूर करने में मदद करना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं लेकिन वे दूसरों को ऐसा नहीं करने देते। भाजपा में ऐसा नेता हैं जो आपकी मदद करना चाहते हैं लेकिन वे आज ऐसा करने से डरते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़