थरूर की ''महाराजा'' वाली टिप्प्णी पर स्मृति ईरानी का करारा जवाब

Smriti Irani Hits Out At Shashi Tharoor For Remark On ''Padmavati''
[email protected] । Nov 18 2017 1:21PM

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की ‘महाराजा’ वाली टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की ‘महाराजा’ वाली टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है। थरूर ने गुरुवार को कथित तौर पर कहा था ‘‘कथित शूरवीर महाराजा’’ उस वक्त कहां थे जब ब्रिटेन ने उनके सम्मान को ‘रौंद डाला’ था और अब वे एक फिल्मकार के पीछे पड़े हुये हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है।

थरूर की टिप्पणी पर ट्वीट करते हुये स्मृति ने शुक्रवार को कहा, ‘‘क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के आगे घुटने टेक दिये थे ? शशि थरूर की टिप्पणियों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा (दिग्विजय सिंह) और अमरिंदर सिंह क्या कहेंगे ?’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अमरिंदर सिंह राज घरानों से ताल्लुक रखते हैं।

हालांकि, थरूर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैं इससे निराश हूं कि भाजपा के कुछ समर्थक दावा कर रहे हैं कि मैंने राजपूत सम्मान पर हमला किया... मैं उन महाराजाओं के बारे में बोल रहा हूं जिन्होंने ब्रिटिश के साथ समझौता किया। मैंने अपने जीवन में कभी भी कोई सांप्रदायिक टिप्पणी नहीं की है।’’ राजपूत समुदाय की विशेष चिंताओं पर उन्होंने कहा कि भारत की विविधता और सद्भाव के हित में लोगों की भावनाओं का जरूर सम्मान किया जाना चाहिए।

थरूर ने कहा, ‘‘राजपूतों का शौर्य हमारे इतिहास का हिस्सा है और इस पर सवाल नहीं किया जा सकता। भाजपा और उसके द्वारा लगायी जाने वाली रोक टोक में इन चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।’’ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में कथित तौर पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ को लेकर कुछ संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़