सोनिया ने माना कैप्टन को हटाने में की देरी, अमरिंदर बोले- कांग्रेस की हार के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार

Sonia Amarinder
अभिनय आकाश । Mar 14 2022 6:57PM

सोनिया गांधी ने कहा कि मैं कैप्टन साहब को बचाती रही। ये मेरी गलती थी। इस बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए गांधी परिवार को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। सोनिया गांधी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का बचाव करना उनकी गलती थी। बता दें कि अमरिंदर सिंह ने चुनाव से ठीक पहले पंजाब सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई और बीजेपी के साथ गठबंधन करके पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बात उठी थी कि अगर कैप्टन को पद से हटाया जाना था तो ये काम काफी पहले करना चाहिए था। इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि मैं कैप्टन साहब को बचाती रही। ये मेरी गलती थी। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बंगाल पर AAP की नजर, पंचायत चुनाव के जरिए ममता को देगी टक्कर

सोनिया गांधी के इस बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए गांधी परिवार को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद से हटने से पहले पार्टी की स्थिति पंजाब में ‘बेहतर’ थी। सिंह ने अपने बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और ‘भ्रष्ट’ चरणजीत सिंह चन्नी का सपोर्ट लेकर कांग्रेस ने खुद की कब्र खोद ली। अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ पंजाब में ही नहीं यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी हारी है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में जीत के बाद AAP में उत्साह, अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ने की तैयारी, केजरीवाल-मान करेंगे प्रचार

अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों का गांधी परिवार के नेतृत्व पर से भरोसा उठ गया है। बता दें कि चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की मीटिंग हुई थी। जिसमें सोनिया गांधी ने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि गांधी परिवार की वजह से पार्टी कमजोर हो रही है। अगर आप लोगों को ऐसा लगता है तो हम किसी भी प्रकार का त्याग करने को तैयार हैं।  


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़