सोनिया ने महाराष्ट्र में विधानसभा में कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा की जीत का विश्वास जताया

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और उनकी पार्टी कल जीत हासिल करेंगे।संसद भवन परिसर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सोनिया ने यह भरोसा जताया।उनसे सवाल किया गया था कि क्या उन्हें महाराष्ट्र में शक्ति परीक्षण के दौरान जीत का विश्वास है तो सोनिया ने कहा, ‘‘बिल्कुल।’’
इसे भी पढ़ें: क्या अजित पवार अभी भी विधानसभा में राकांपा के नेता हैं ?
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बुधवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करें। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिये यह जरूरी है।
अन्य न्यूज़