सोनिया, मनमोहन के खिलाफ याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई

[email protected] । Apr 28 2016 3:56PM

उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वह सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत नेताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी जनहित याचिका की अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।

उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वह अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत नेताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी जनहित याचिका की अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। अधिवक्ता एमएल शर्मा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है जिस पर जल्द से जल्द सुनवाई किए जाने की आवश्यकता है। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर और न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति यूयू ललित ने याचिका को सूचीबद्ध करने के आदेश दिए।

सीबीआई ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी लोगों को लाने एवं ले जाने के लिए 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे को करने के लिए फर्म द्वारा भारतीयों को दी गई कथित रिश्वत के मामले में 2013 में एक मामला दर्ज किया था। एक इतालवी अदालत ने एक फैसले में एक बिचौलिए के हस्तलिखित उल्लेख में सोनिया, उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी का नाम लिए जाने का कथित रूप से जिक्र किया था। इस फैसले में हेलीकॉप्टर कंपनी के मुख्य कार्यकारी को दोषी ठहराया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़