देश को तबाह करने के लिए हुआ है सपा-बसपा गठबंधन: योगी आदित्यनाथ

sp-and-bsp-alliance-has-happened-to-destroy-the-country-says-yogi-adityanath
[email protected] । May 10 2019 7:14PM

योगी बोले, ‘‘एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं। इनका बस एक ही एजेंडा है, प्रदेश को लूटना।

गोरखपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि सपा—बसपा गठबंधन देश को तबाह करने के लिए बना है। योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा,  ये सपा-बसपा का गठबंधन देश को तबाह करने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा,  उनके एजेंडे में विकास की कोई जगह ही नहीं है लेकिन जो काम सपा-बसपा नहीं कर पाई उसको मोदी जी ने कर दिखाया। 

योगी बोले, ‘‘एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं। इनका बस एक ही एजेंडा है, प्रदेश को लूटना। उन्होंने कहा कि कोई सोचता नहीं था कि गोरखपुर में एम्स बनेगा लेकिन आज गोरखपुर में एम्स बन कर तैयार हो गया है। अब लोगों को इलाज करने के लिए दिल्ली और मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर करारा प्रहार, कहा- वोट के लिए करती है ओछी राजनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर किसी को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है क्योंकि भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि जब सपा-बसपा का राज था तो प्रदेश में चीनी मिलों को बंद करने का काम किया गया लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद चीनी मिलों को चालू किया गया। योगी ने कहा,  कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर वो आएगी तो देशद्रोह की धारा को खत्म कर देगी, मतलब कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़