एसपी त्यागी ने कहा, हेलीकॉप्टर सौदा सामूहिक फैसला था

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 27, 2016 10:59AM
पूर्व वायुसेना ने उन आरोपों से इंकार किया है कि उन्होंने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों की खरीद के 3,600 करोड़ के सौदे को इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में प्रभावित किया था।
पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने उन आरोपों से इंकार किया है कि उन्होंने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों की खरीद के 3,600 करोड़ रूपये के सौदे को इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में प्रभावित किया था। त्यागी ने इस घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंगलवार को एनडीटीवी से कहा, ‘‘मेरी पहली प्रतिक्रिया हैरान हो जाने की है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है, इसका क्या आधार है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया गया है कि मैंने अगस्ता वेस्टलैंड की मदद के लिए ऊंचाई के पहलू को बदलवाया, हालांकि यह फैसला जनहित के खिलाफ नहीं था। परंतु मुझे भ्रष्ट कहा जा रहा है।’’ पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लूट का हिस्सा मेरे पास आया है। मैं स्तब्ध हूं।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़