Ayodhya में बिजली पैदा करने के लिए किया जा रहा खास काम

ram mandir
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 20 2023 12:54PM

इस संबंध में सरकार ने 168 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाने का फैसला किया है। प्रशासन सोलर पैनल लगाने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर चुकी है। अयोध्या एयरपोर्ट की सौगात भी इसे मिल चुकी है। वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी हो चुका है।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। राम मंदिर निर्माण पूरा होने का इंतजार पूरा देश कर रहा है। अयोध्या में निर्मित हो रहे राम मंदिर के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार शहर का भी कायाकल्प करने में जुटी हुई है। अयोध्या को अब एक और सौगात मिलने जा रही है। राम नगरी को अब जगमग करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग किया जाएगा।

इस संबंध में सरकार ने 168 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाने का फैसला किया है। प्रशासन सोलर पैनल लगाने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर चुकी है। अयोध्या एयरपोर्ट की सौगात भी इसे मिल चुकी है। वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी हो चुका है। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण से पहले ही कई तैयारियां की जा रही हैं जिससे पुरी अयोध्या का रूप बदला जा रहा है।

इस संबंध में अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने जानकारी दी है कि हम लोगों ने 168 एकड़ भूमि को चिन्हित किया है। ये भूमि नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को दी गई है। इस भूमि पर एनटीपीसी की ओर से सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस सोलर प्लांट के जरिए ही सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। अयोध्या के पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं जो इन सोलर प्लांट के जरिए ही रोशन होंगे। इस संबंध में डीएम नीतीश कुमार का कहना है कि सोलर लाइट लगाकर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।

अधिकारी का कहना है कि एनटीपीसी ने 40 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने का फैसला किया है, जिसे जल्दी से स्थापित किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत 10 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इसके बाद 40 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। शहर की सड़कों पर भी स्ट्रीट लाइटें और पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे है। सूर्यकुंड के अलावा शहर के कई पार्क में सोलर ट्री लगाए गए है। गौरतलब है कि सोलर पैनल लगाने के बाद उत्पन्न होने वाली सोलर लाइटें पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह नहीं होती है। ऐसे में शहर भर में सोलर लाइटों को प्रमोट करने पर विचार किया जा रहा है। सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी योजना के तहत भी इसका लाभ मिल सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़