उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के क्यू400 विमान का पहिया नीचे गिरा

SpiceJet
ANI

एमआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर शुरू हो गया।

कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद शुक्रवार को स्पाइसजेट के एक विमान (क्यू 400) का पहिया टूटकर नीचे गिर गया और विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा जिसमें कुल 75 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई हवाई अड्डे के संचालक एमआईएएल ने कहा कि विमान दोपहर 3.51 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे पर परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के क्यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया। विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से वहां उतर गया।’’

अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि क्षेत्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाले बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान में 75 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि विमान का एक पिछला पहिया गायब था।

एक अधिकारी ने बताया कि कांडला हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने स्पाइसजेट के पायलट को सूचित किया कि उड़ान भरने के बाद विमान का एक पहिया गिर गया था। इसके बादविमान (उड़ान संख्या एसजी 2906) के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सौभाग्य से विमान का ‘लैंडिंग गियर’ (पाहिया) वापस खिंच रहा था, जिसकी वजह से वह सुरक्षित रूप से उतर सका।’’ एयरलाइन का नाम लिए बिना, एमआईएएल ने कहा कि कांडला से आए एक विमान ने तकनीकी समस्या की सूचना के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की।

एमआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर शुरू हो गया।’’ हाल के महीनों में स्पाइसजेट के विमानों में समस्याएं आने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़