आर्थिक मंदी से जूझ रहे श्रीलंका के वित्त मंत्री ने PM मोदी से की मुलाकात, कठिन समय में सहायता के लिए दिया धन्यवाद

PM Modi
अभिनय आकाश । Mar 16 2022 8:01PM

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी ने श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को बताया कि भारत हमेशा एक करीबी मित्र पड़ोसी के रूप में श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा।

आर्थिक मंदी से जूझ रहे श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भारत दौरे पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तुलसी राजपक्षे ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों द्वारा की जा रही पहलों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के लिए भारत द्वारा दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी ने श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को बताया कि भारत हमेशा एक करीबी मित्र पड़ोसी के रूप में श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा। भारत की यात्रा पर, राजपक्षे ने मोदी से मुलाकात की और इस "कठिन समय" में श्रीलंका को भारत द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें: गोवा में किसकी होगी ताजपोशी ? केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे प्रमोद सावंत, PM मोदी से की मुलाकात

श्रीलंका को आर्थिक संकट से निपटने में व्यापक वित्तीय सहायता मुहैया कराने के मुद्दे पर भारत सरकार के साथ एक अहम वार्ता के लिए राजपक्षे दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली आए हैं। पिछले महीने, भारत ने श्रीलंका को पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद में मदद करने के लिए 500 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण दिया था। श्रीलंका के उच्चायोग ने एक बयान में कहा, जब श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की तो भारत के ने कहा कि भारत हमेशा एक करीबी मित्र पड़ोसी श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: 12 से 14 साल तक के बच्चों को लग रही वैक्सीन, वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखा गजब का उत्साह, PM मोदी ने की यह अपील

गौरतलब है कि । श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई बेसिल राजपक्षे ने दिसंबर 2021 में भी भारत की दो दिवसीय यात्रा की थी। यह जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी। जनवरी 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेसिल राजपक्षे के साथ भारत की उन परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की थी, जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़