स्टालिन ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोले- ‘निरंकुश’ है नागरिकता कानून

stalin-targeted-the-modi-government-saying-citizenship-law-is-autocratic
[email protected] । Dec 17 2019 1:38PM

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने संशोधित नागरिकता कानून को सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि किसानों की आय दोगुना करने और प्रति साल दो करोड़ रोजगार देने के अपने चुनावी वादे पूरे कर लिए हैं? लिन ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐसी चीजें लागू की गई हैं जो देश के लिए हानिकारक है।

कांचीपुरम। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने संशोधित नागरिकता कानून को ‘जल्दबाजी में लिया गया निर्णय और निरंकुश’ बताते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार का उद्देश्य भारत की प्रगति नहीं बल्कि मुस्लिमों के अधिकारों को कुचलना है। विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन यहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: कैब के खिलाफ DMK का प्रदर्शन, फाड़ी विधेयक की प्रतियां, हिरासत में लिए गए स्टालिन

उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने और प्रति साल दो करोड़ रोजगार देने के अपने चुनावी वादे पूरे कर लिए हैं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस तरह के अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। स्टालिन ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐसी चीजें लागू की गई हैं जो देश के लिए हानिकारक है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की नवगठित सरकार को लेकर स्टालिन ने जताई उम्मीद, बोले- अब होगा समावेशी विकास

उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ‘कश्मीर में लोकतंत्र को दबाया गया’। उन्होंने इस दौरान तीन तलाक (मुस्लिम महिला) वैवाहिक रक्षा अधिकार अधिनियम का जिक्र भी किया। स्टालिन ने कहा कि केंद्र नीत भाजपा सरकार का ‘उद्देश्य मुसलमानों को कुचलना और उनका उत्पीड़न करना’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़