देशभक्ति पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से सहमतः ओवैसी

[email protected] । Oct 25 2017 10:41AM
एमआईएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से सहमत हैं कि लोगों को ‘‘अपनी आस्तीनों पर देशभक्ति लेकर चलने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता''''।
हैदराबाद। एमआईएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से सहमत हैं कि लोगों को ‘‘अपनी आस्तीनों पर देशभक्ति लेकर चलने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता''। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने का स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप जो कह रहे हैं, अगर उच्चतम न्यायालय ने कहा है तो मुझे लगता है कि इसमें दम है। क्यों किसी को सिनेमा हॉल के भीतर देशभक्ति दिखानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमूमन लोग जब सिनेमा हॉल जाते हैं तो वे अलग उद्देश्य से जाते हैं...मुझे नहीं लगता कि आपको सिनेमा हॉल में अपनी देशभक्ति दिखाने की जरूरत है।''
All the updates here:
अन्य न्यूज़