Arunachal में स्टार्टअप परिवेश को गति मिल रही: Chief Minister Khandu

Pema Khandu
प्रतिरूप फोटो
ANI

व्यापक आर्थिक मुद्दों पर बात करते हुए खांडू ने कहा कि विनिर्माण एक राष्ट्रीय चिंता का विषय बना हुआ है। केंद्र मेक इन इंडिया पहल के तहत विनिर्माण परिवेश को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन पर विचार कर रहा है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक दशक में देश के स्टार्टअप परिवेश में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है और राज्य पूर्वोत्तर से एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी योगदानकर्ता के रूप में उभरा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रमुख सहायता उपायों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अरुणाचल प्रदेश नवोन्मेष एवं निवेशक पार्क (एपीआईआईपी) के तहत शुरुआती पूंजी समर्थन को दोगुना कर दिया है।

स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे नवाचार माह के हिस्से के रूप में आयोजित स्टार्टअप अरुणाचल दिवस के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2016 में शुरू की गई इस पहल ने देश के स्टार्टअप परिवेश को दो लाख से अधिक स्टार्टअप तक विस्तारित किया है, जिससे लगभग 20 लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं।

खांडू ने कहा कि एपीआईआईपी को 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शुरु किया गया था। इस पहल को पांच साल पूरे हो चुके हैं और इसने राज्य से कई सफल उद्यमशीलता की कहानियां सामने लाई हैं।

व्यापक आर्थिक मुद्दों पर बात करते हुए खांडू ने कहा कि विनिर्माण एक राष्ट्रीय चिंता का विषय बना हुआ है। केंद्र मेक इन इंडिया पहल के तहत विनिर्माण परिवेश को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन पर विचार कर रहा है।

राज्य की जलविद्युत क्षमता का जिक्र करते हुए खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश एक प्रमुख बिजली केंद्र के रूप में उभर रहा है, जिसमें लगभग 18,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें एक प्रमुख परियोजना इस वर्ष पूरी होने के करीब है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़