स्टेट लेबल कबड्डी चैम्पियन Brijesh Solanki की कुत्ते के काटने से दर्दनाक मौत, नहीं लगवाया था एंटी-रेबीज टीका

सोलंकी के परिजनों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के फराना गांव के निवासी सोलंकी को दो माह पहले एक पिल्ले ने काट लिया था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद 28 जून को उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उत्तर भारत से दिल दहला देने वाली लेकिन चिंताजनक खबर सामने आई है, एक राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की रेबीज से मौत हो गई। उसे कथित तौर पर एक आवारा पिल्ले ने काट लिया था, जिसे उसने नाले से बचाया था। उत्तर प्रदेश के 22 वर्षीय उभरते कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी को मौत से कुछ दिन पहले ही रेबीज के लक्षण दिखने लगे थे। राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता और प्रो कबड्डी लीग के संभावित खिलाड़ी बृजेश को एक आवारा पिल्ले ने काट लिया था, जिसके बाद उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन नहीं मिली थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ऐसा नवीनतम रिपोर्टों में बताया गया है।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष बने समिक भट्टाचार्य, सुकांत मजूमदार की लेंगे जगह
कुत्ते के काटने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत
सोलंकी के परिजनों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के फराना गांव के निवासी सोलंकी को दो माह पहले एक पिल्ले ने काट लिया था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद 28 जून को उसकी तबीयत बिगड़ गई। सोलंकी के भाई संदीप ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका। कबड्डी खिलाड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
नहीं लगवाया था एंटी-रेबीज टीका
संदीप ने बताया, ‘‘करीब दो महीने पहले, एक पिल्ला नाले में फंस गया था। उसे बचाने की कोशिश में पिल्ले ने बृजेश की उंगली पर काट लिया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उसने (सोलंकी ने) सोचा कि यह गंभीर नहीं है और उसने एंटी-रेबीज का टीका नहीं लगवाया। बाद में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ने पुष्टि की कि उसे एक पागल जानवर ने काटा था, संभवतः एक बंदर या कुत्ता।’’ बृजेश उस हादसे के दौरान गांव में रह रहा था और स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण ले रहा था। अधिकारियों के अनुसार, उसकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर फराना गांव में 29 लोगों को एंटी-रेबीज टीके लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या बदल जाएगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम? सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्र को लिखा पत्र
एहतियात के तौर पर कम से कम 29 लोगों को टीका लगाया
उनकी मृत्यु के बाद, स्वास्थ्य अधिकारियों ने फराना गांव का दौरा किया और एहतियात के तौर पर कम से कम 29 लोगों को टीका लगाया। स्थानीय जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।
परिवार ने की मदद की मांग
ब्रजेश के कोच प्रवीण कुमार ने कहा, "वह हमारा सबसे होनहार खिलाड़ी था। उसे लगा कि उसके हाथ में दर्द नियमित कबड्डी अभ्यास की वजह से है। उसे एहसास नहीं था कि यह छोटा सा काटने का निशान कितना गंभीर हो सकता है।"
परिवार ने अब सरकार से मदद की अपील की है। संदीप ने कहा, "बृजेश घर का इकलौता कमाने वाला था। हम सरकार से अनुरोध
#WATCH | Bulandshahr, Uttar Pradesh | State-Level Kabaddi player dies after allegedly being bitten by a stray dog
— ANI (@ANI) July 2, 2025
Deceased Kabaddi Player Brijesh Solanki’s elder brother, Sandeep says, "He went to practice in the village and got a little bite from a dog after pulling it out of a… pic.twitter.com/o6Riz7SfE9
अन्य न्यूज़













