तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपी सांसद डामोर को प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब, मीडिया से मांगी माफी

Guman singh damore
सुयश भट्ट । Dec 28 2021 2:34PM

600 करोड़ के घोटाले में डामोर पर एफआईआर दर्ज की गई है। डामोर पर है आरोप है झाबुआ अलीराजपुर जिले में कार्यपालन यंत्री रहते हुए करोड़ों का घोटाला किया था। सरकारी नौकरी से इस्तीफा होने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सांसद गुमान सिंह डामोर पर एक बड़ा आरोप लगा है। 600 करोड़ रुपए के घोटाले में नाम आने और जुर्म दर्ज होने के बाद संगठन ने उन्हें इस मामले में तलब किया है।

जुर्म दर्ज होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को सफाई देने पहुंचे। उनसे भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी ली जा रही है। उनकी सफाई के बाद पार्टी द्वारा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:MP में कोरोना का कहर जारी, CM शिवराज लेंगे बैठक 

फिलहाल वे संगठन के सामने अपनी बात रख रहे हैं। जब वे संगठन कार्यालय से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। वे बिना जवाब दिए कैमरे से बचते हुए निकल गए।

आपको बता दें कि 600 करोड़ के घोटाले में डामोर पर एफआईआर दर्ज की गई है। डामोर पर है आरोप है झाबुआ अलीराजपुर जिले में कार्यपालन यंत्री रहते हुए करोड़ों का घोटाला किया था। सरकारी नौकरी से इस्तीफा होने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। पार्टी की मानें तो घोटाला सांसद बनने के पहले का है। और इसी कारण पार्टी की ओर से सख्त कार्रवाही की उम्मीद कम ही है।

इसे भी पढ़ें:तमाशबीन भीड़ के बीच फौजी ने दिखाया दम, नहर में बहते विद्युतकर्मी को बचाया 

वहीं बीजेपी कार्यालय से बाहर निकलते समय मीडिया कर्मियों से बदसलूकी के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि किसी से मिलने जाना था इसलिए आप लोगों के साथ गलती से धक्का-मुक्की हुई उसके लिए माफी चाहता हूं।

उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं कभी अलीराजपुर, झाबुआ में पदस्थ नहीं रहा, तो घोटाले का सवाल ही नहीं उठटा है। घोटाला कहा से करूंगा। मेरे खिलाफ कोर्ट में जो जानकारी दी गई है वह गलत है। अभी मैंने पूरे मामले को पढ़ा नहीं है। मुझे सिर्फ नोटिस दिया गया है हालांकि एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़