गृह राज्य मंत्री ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को गंभीर बताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया

stating-that-the-flood-situation-in-bihar-is-serious-the-minister-of-state-for-home-assured-all-possible-help
[email protected] । Oct 1 2019 5:47PM

मंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य से रिपोर्ट मिलने के बाद, केंद्रीय टीम वहां जाएगी। राज्य की मदद की जाएगी।’’ एनडीआरएफ की 20 टीमों को राज्य में तैनात किया गया है। इनमें करीब 900 बचावकर्ता शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह टीमों को पटना में तैनात किया गया है, जहां बीते तीन दिन में भारी बारिश हुई है और पानी भर गया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को गंभीर बताते हुए राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बिहार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो अन्य अर्द्धसैनिक बल रवाना होने के लिए तैयार हैं। रेड्डी ने कहा, ‘‘ यह प्राकृतिक आपदा हैं। मेरे सहयोगी नित्यानंद राय गृह मंत्रालय में मामले को देख रहे हैं। बिहार के साथ ही कर्नाटक में भी स्थिति गंभीर है।’’

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में हालात हो रहे सामान्य: रेड्डी

मंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य से रिपोर्ट मिलने के बाद, केंद्रीय टीम वहां जाएगी। राज्य की मदद की जाएगी।’’ एनडीआरएफ की 20 टीमों को राज्य में तैनात किया गया है। इनमें करीब 900 बचावकर्ता शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह टीमों को पटना में तैनात किया गया है, जहां बीते तीन दिन में भारी बारिश हुई है और पानी भर गया है। बचाव एवं राहत अभियान में भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है। बिहार सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को सूचित किया है कि राज्य में भारी बारिश और नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से 16 जिलों में बाढ़ आ गई है। बिहार में बाढ़ से अबतक कम से कम 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़