डीयू ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

Delhi University

परामर्श में कहा गया है कि छात्र अश्लील संदेश भेजने या टिप्पणी करने जैसी दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों। परामर्श के मुताबिक, अगर कोई छात्र इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नयी दिल्ली|  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दफ्तर से जारी परामर्श में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को लेकर विद्यार्थी का दाखिला तक रद्द किया जा सकता है। परामर्श के अनुसार, “यह मुश्किल वक्त है और महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। सभी विद्यार्थियों को गरिमा बनाए रखने का निर्देश दिया जाता है।”

परामर्श में कहा गया है कि छात्र अश्लील संदेश भेजने या टिप्पणी करने जैसी दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों। परामर्श के मुताबिक, अगर कोई छात्र इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़