कांग्रेस नेता का अटपटा बयान, 15 साल की उम्र में प्रजनन योग्य हो जाती हैं लड़कियां फिर शादी 21 में क्यों?

Congress leader
अंकित सिंह । Jan 14 2021 9:25AM

अपने बयान में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की रिपोर्ट यह है कि 15 साल की उम्र में लड़कियां प्रजनन की योग्य हो जाती हैं तो फिर 18 साल की उम्र में उनकी शादी क्यों ना हो

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल होनी चाहिए। उन्होंने इसे बहस का मुद्दा बनाने का भी अपील किया। शिवराज ने कहा था कि जब लड़के की शादी 21 साल की उम्र में हो सकती है तो फिर लड़की की 21 साल क्यों नहीं होनी चाहिए? अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने अटपटा बयान दिया है। सज्जन सिंह वर्मा ने तो लड़की की शादी की उम्र 18 से 21 साल बढ़ाने के शिवराज के विचार पर अजीबोगरीब तर्क दिया।

अपने बयान में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की रिपोर्ट यह है कि 15 साल की उम्र में लड़कियां प्रजनन की योग्य हो जाती हैं तो फिर 18 साल की उम्र में उनकी शादी क्यों ना हो? उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज कौन से वैज्ञानिक या डॉक्टर हो गए हैं? उन्होंने पत्रकारों से भी पूछा कि आप 21 साल वाले लॉजिक पर शिवराज की तरफ से जवाब दे दो। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सज्जन सिंह वर्मा को नोटिस जारी किया। उनसे अनुरोध किया कि 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें और कारण बताएं। भले ही सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज के सुझाव पर अपना तर्क दिया हो लेकिन आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी बवाल मचाने के लिए उनका यह बयान काफी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़