North Kolkata में बस ने साइकिल को मारी टक्कर, छात्र की मौत

bus accident
ANI

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पास के अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

कोलकाता के काशीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार एक निजी बस की चपेट में आने से साइकिल से स्कूल जा रहे 14 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना से स्थानीय निवासियों में तनाव और आक्रोश फैल गया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान बारानगर निवासी अरन्या चक्रवर्ती के रूप में हुई है। वह काशीपुर केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था। उन्होंने बताया, “यह घटना सुबह करीब 10.45 बजे सीआईटी मोड़ के पास तब हुई, जब तेज रफ्तार बस बेकाबू हो गई और बीटी मार्ग पर लड़के की साइकिल से जा टकराई।”

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर जा गिरा और बस के पहिये की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया की दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पास के अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़