सुब्रमण्यम, मैरी कॉम ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

[email protected] । Apr 26 2016 4:21PM

राज्यसभा में आज डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता सहित पांच सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

राज्यसभा में आज डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम सहित पांच सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने पांच सदस्यों– सुखदेव सिंह ढींढसा (शिरोमणि अकाली दल) तथा पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता, डॉ. नरेंद्र जाधव, एमसी मैरी कॉम और सुब्रमण्यम स्वामी (चारों मनोनीत) को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इन पांच सदस्यों में से ढींढसा पंजाब से पुन:निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने पंजाबी में शपथ ली।

दासगुप्ता ने बांग्ला में शपथ ली। सरकार ने पिछले सप्ताह स्वामी, पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू, मैरी कॉम, दासगुप्ता, जाधव और मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी को उच्च सदन के लिए मनोनीत किया था। जाधव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं। सिद्धू और गोपी ने आज शपथ नहीं ली। जब पांचों सदस्यों को शपथ दिलाई गई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे। सभी सदस्यों ने शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। सदस्यों के शपथ लेने के बाद मोदी सदन से चले गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़