Punjab Election 2022 । सुखबीर बादल बोले- एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, इसे बैन कर देना चाहिए

sukhbir badal
अंकित सिंह । Mar 9 2022 10:32AM

सुखबीर बादल ने आगे कहा कि बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब एग्ज़िट पोल ने ममता बनर्जी को 100 सीटें भी नहीं दी थी लेकिन TMC ने 200 सीटें जीती, एग्ज़िट पोल को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए।

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा के चुनाव हुए थे। 10 मार्च को इसके नतीजे भी आएंगे। तमाम एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। बसपा के साथ गठबंधन करने के बावजूद भी अकाली दल तीसरे नंबर पर जाती हुए दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। इसे बैन कर देना चाहिए। अपने बयान में सुखबीर बादल ने कहा कि एग्ज़िट पोल को लेकर आप किसी पंजाबी से पूछेंगे तो वे कहेंगे उन्हें एग्ज़िट पोल पर भरोसा नहीं।

सुखबीर बादल ने आगे कहा कि बंगाल में जब चुनाव हुए थे तब एग्ज़िट पोल ने ममता बनर्जी को 100 सीटें भी नहीं दी थी लेकिन TMC ने 200 सीटें जीती, एग्ज़िट पोल को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए। चुनाव आयोग की निगरानी है कि मतदाता प्रभावित नहीं होते हैं, लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण करवाती हैं। AAP ने यह किया है। आपको बता दें कि इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया गया है। पंजाब में आप को 76 से 90  सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 19 से 31 और बीजेपी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं। अकाली दल के खाते में 7 से 11 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: क्या अपनी सीट जीत पाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, Exit Poll में सामने आया चौंका देने वाला अनुमान, इसके लिए तैयार रहें प्रदेशाध्यक्ष

वहीं सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को पंजाब में 51 से 61 सीटें, कांग्रेस को 22 से 28 सीटें और अकाली दल को 20 से 26 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि बीजेपी को 7 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्य ने पंजाब में आप को 100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। कांग्रेस के खाते में 10 सीटें जा सकती है। बीजेपी को 1 सीट और अकाली दल के खाते में 6 सीटें जा सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़