सुखबीर ने आप के वित्तपोषण की जांच की मांग की

[email protected] । Aug 29 2016 10:47AM

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि आप को ‘‘विदेशों की चरमपंथी ताकतों’’ से कथित तौर पर मिल रहे धन की जांच शुरू की जाए।

चंडीगढ़। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि आप को ‘‘विदेशों की चरमपंथी ताकतों’’ से कथित तौर पर मिल रहे धन की जांच शुरू की जाए जिसका उद्देश्य अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को अस्थिर करना है। सुखबीर ने रविवार को सिंह को पत्र लिखकर आप को ‘‘उत्तर अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे चरमपंथी तत्वों’’ से ‘‘काफी मात्रा में धन’’ मिलने की जांच शुरू करने का आग्रह किया है।

राज्य में गृह मंत्रालय संभाल रहे सुखबीर ने दावा किया, ‘‘धन प्राप्त होने की गहन जांच से पता चल पाएगा कि धर्मग्रंथों की बेअदबी और हिंसा के माध्यम से पंजाब में काफी मशक्कत से प्राप्त शांति और बाधित करने का किस तरह से प्रयास किया जा रहा है।’’ पत्र में उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वस्तुत: कट्टरपंथी तत्वों को पुनर्जीवित कर दिया है जिन्हें वार्ता के माध्यम से राज्य में पूरी तरह हाशिए पर धकेल दिया गया था।’’ सुखबीर ने आरोप लगाया, ‘‘हमारी सूचना के मुताबिक यह समझ बनी कि कट्टरपंथी सिखों से मिले सहयोग के बदले चुनाव जीतने पर एसजीपीसी को उन्हें सौंप दिया जाएगा। इस समझ के तहत कट्टरपंथी तत्व एकजुट हो गए ताकि शिअद के खिलाफ तथाकथित सरबत खालसा सम्मेलन आयोजित किया जा सके।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़