सुखबीर सिंह बादल शिअद विधायक दल के नेता चुने गए

[email protected] । Mar 21 2017 10:53AM

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। पूर्व प्रमुख संसदीय सचिव और आदमपुर से विधायक पवन कुमार टीनू विधायक दल के मुख्य सचेतक चुने गए।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए हैं। पूर्व प्रमुख संसदीय सचिव और आदमपुर से विधायक पवन कुमार टीनू विधायक दल के मुख्य सचेतक चुने गए। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई विधायक दल के सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ।

सदस्यों ने शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा बीते दस वर्षों में किए गए कामों को उल्लेख किया और शिअद-भाजपा शासन में किए गए विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुखबीर के नेतृत्व में पार्टी विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाएगी और पंजाब तथा पंजाबियों के कल्याण के लिए काम करती रहेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़