सुशांत की मृत्यु चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन उन्हें न्याय सुनिश्चित किया जाएगा: फडणवीस

Fadnavis

फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर राजग के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे।

पटना।  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, यह आम आदमी से जुड़ा मामला है और पार्टी अभिनेता के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। बिहार विधानसभा के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव को लेकर पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सेंटर का उदघाटन करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलता पार्टी चुप नहीं बैठेगी।’’

फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर राजग के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है बिहार की जनता निश्चित रूप से राजग में विश्वास जताएगी। विकास करने वाली मोदी जी से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सरकार बहुमत के साथ वापस चुनकर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़