सुषमा के जाने से राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा शून्य पैदा हुआ: द्विवेदी

sushma-departure-creates-a-big-void-in-the-political-arena-dwivedi
[email protected] । Aug 7 2019 8:20PM

द्विवेदी ने कहा, ‘‘राजनीति में सुषमा जी अपनी संयमित भाषा, शालीन व्यवहार के लिए जाने जाती थीं। नयी पीढ़ी के नेता उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।’’गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।

नयी दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि सुषमा के जाने से राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा शून्य पैदा हुआ है।उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में नयी पीढ़ी के नेता विनम्र और शालीन व्यवहार वाली सुषमा से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मनमोहन और सुषमा ने शायरी से एक दूसरे पर साधा था निशाना

द्विवेदी ने कहा, ‘‘राजनीति में सुषमा जी अपनी संयमित भाषा, शालीन व्यवहार के लिए जाने जाती थीं। नयी पीढ़ी के नेता उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।’’गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़