सुषमा ने मोरक्को के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर की चर्चा

sushma-discusses-raising-bilateral-ties-with-moroccan-foreign-minister
[email protected] । Feb 18 2019 7:26PM

कुमार ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया को एक पत्र सौंपा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को के शाह के नाम लिखा है। यह शाह के पत्र के जवाब में लिखा गया है।’’

रबात। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया से मुलाकात की और रक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, वाणिज्य तथा व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। स्वराज रविवार को बुल्गारिया से मोरक्को की पहली यात्रा पर पहुंचीं। वह बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं जहां वह इन देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के क्षेत्रों को बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज ने मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया से मुलाकात की। वाणिज्य और निवेश, रक्षा, आतंकवाद निरोधक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्कृति और राजनयिक पहुंच को बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई।’’ 

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले के सूत्रधार जैश के दो कमांडरों समेत 3 आतंकी ढेर, 6 जवान भी शहीद

सुषमा ने बर्तिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा जो उन्होंने देश के शाह मोहम्मद छठे के नाम लिखा है। कुमार ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोरक्को के विदेश मंत्री नासीर बर्तिया को एक पत्र सौंपा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को के शाह के नाम लिखा है। यह शाह के पत्र के जवाब में लिखा गया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़