SCO के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचीं सुषमा

Sushma reached Russia to attend SCO summit

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर-सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के सोची शहर पहुंचीं। शिखर सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा।

सोची (रूस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर-सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के सोची शहर पहुंचीं। शिखर सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा। इसमें खाड़ी क्षेत्र एवं अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय परिदृश्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जून में भारत और पाकिस्तान एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने थे।

यह चीन के वर्चस्व वाला एक सुरक्षा समूह है जिसे अमेरिका की अगुवाई वाले नाटो का जवाब माना जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 30 नवंबर और एक दिसंबर को एससीओ के शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शानदार शहर सोची पहुंच गई हैं।’’ भारत इस सम्मेलन में आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ठोस क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रयासों पर जोर दे सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़