Mamata Banerjee पर बरसे सुवेन्दु अधकारी, कहा- पहले नोटा को हराएं, उसके बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें

Suvendu Adhikari
ANI
अंकित सिंह । Mar 21 2023 12:47PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल के बाहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले नोटा को हराना चाहिए उसके बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2019 में भी इन लोगों ने विपक्षी एकता की थी लेकिन क्या हुआ था नतीजा सबने देखा।

2024 चुनाव को लेकर देश की राजनीति जबरदस्त तरीके से गर्म है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी गैर कांग्रेस गठबंधन की कोशिश कर रही हैं। इस कड़ी में हाल में ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। खबर यह भी है कि ममता बनर्जी बीजू जनता दल के नेता और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगी। हाल में ही ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एक बार फिर से खेला होगा। उनके इस बयान को 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। इन सबके बीच ममता बनर्जी की तैयारियों को लेकर भाजपा ने उन पर तंज कसा है। भाजपा ने साफ तौर पर कहा कि पहले पश्चिम बंगाल से बाहर नोटा को हराए उसके बाद ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देखे। 

इसे भी पढ़ें: 'राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का ‘हीरो’ बनाना चाहती है भाजपा', ममता के इस बयान पर कांग्रेस ने किया जोरदार पलटवार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल के बाहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले नोटा को हराना चाहिए उसके बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2019 में भी इन लोगों ने विपक्षी एकता की थी लेकिन क्या हुआ था नतीजा सबने देखा। उन्होंने दावा किया कि 2024 में भाजपा 400 पार सीट लाएगी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के साथ जितने गठबंधन साथी थे उसमें से अब कोई नहीं बचा। अखिलेश यादव को पहले यूपी में अपने गठबंधन साथियों को बरकरार रखना चाहिए उसके बाद दिल्ली के बारे में सोचना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Mamata से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश, अपनी भूमिका तय कर रही कांग्रेस, सबको मिलकर काम करना है

आपको बता दें कि हाल में ही अखिलेश यादव कोलकाता गए थे जहां समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात ममता बनर्जी से हुई थी और 2024 चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई थी। वहीं, भाजपा ने लगातार दावा किया है 2024 चुनाव में व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। पार्टी का दावा है कि एक बार फिर से वह चुनाव जीतने में सफल होगी। दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा जब ममता बनर्जी कांग्रेस के बगैर गठबंधन की कवायद कर रही हैं। ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि कांग्रेस को विपक्ष का बिग बॉस ना समझे। हाल में ही ममता बनर्जी की पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त बार पलटवार कविता और देखने को मिला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़