स्वराज अभियान एक फरवरी को ‘किसान बजट’ पेश करेगा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 31 2017 11:15AM
प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव की अगुवाई वाले संगठन स्वराज अभियान ने कृषि क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिए अनेक कदम उठाने की मांग वित्त मंत्री अरुण जेटली से की है।
प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव की अगुवाई वाले संगठन स्वराज अभियान ने कृषि क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिए अनेक कदम उठाने की मांग वित्त मंत्री अरुण जेटली से की है। संगठन एक फरवरी को ‘किसान संसद’ में किसानों के लिए एक बजट पेश करेगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार इसी दिन संसद में आम बजट पेश करने वाली है।
यादव ने यहां मांग की कि कृषि विशेषकर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अधिक बजटीय आवंटन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय किसान आय आयोग गठित करने का सुझाव दिया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़