महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, फडणवीस, अजित ने ली विधायक पद की शपथ

swearing-in-ceremony-of-mlas-start-in-maharashtra-assembly

एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विधायक पद शपथ दिलाई गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र के लिए विधायक विधानसभा पहुंच गए है। इस दौरान एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को गले लगाया और उनका स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: फडणवीस की पत्नी अमृता ने महाराष्ट्रवासियों से कहा- हम करेंगे वापसी

एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विधायक पद शपथ दिलाई गई। आपको बता दें कि 80 घंटे तक मुख्यमंत्री रहने के बाद फडणवीस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़