फडणवीस की पत्नी अमृता ने महाराष्ट्रवासियों से कहा- हम करेंगे वापसी

will-come-back-says-amruta-fadnavis-in-farewell-message
[email protected] । Nov 27 2019 7:58AM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया।

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे। पेशे से बैंकर अमृता ने ट्वीट किया, ‘‘पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!’’

इसे भी पढ़ें: 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में होगा शपथग्रहण, संजय राउत बोले- अमित शाह को भेजेंगे न्योता

उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया। अमृता ने कहा, ‘‘आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया।’’ मराठी में भाई की पत्नी को ‘वहिनी’ कहा जाता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़