NIA Headquarter में बंद है तहव्वुर राणा, 14/14 के कमरे में बंद, सिर्फ इतने अधिकारी मिल सकते हैं

एनआईए की ओर से बनाए गए इस सेल का साइज महज 14*14 का रखा गया है। इसमें एक बिस्तर है जो जमीन पर लगाया गया है। इस कमरे में ही अटैच बाथरूम की सुविधा दी गई है। इस सेल में राणा पर कड़ी निगरानी करने के उद्देश्य से मल्टी लेयर डिजिटल सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल किया गया है।
भारत के लिए 10 अप्रैल का दिन बेहद अहम रहा क्योंकि 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत सफलतापूर्वक लाया जा चुका है। एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी हाई सिक्योरिटी सेल में तहव्वुर राणा को रखा गया है। 24 घंटों के लिए राणा को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। इस सेल में सिर्फ 12 चुनिंदा अधिकारियों को आने जाने की अनुमति दी गई है।
एनआईए की ओर से बनाए गए इस सेल का साइज महज 14*14 का रखा गया है। इसमें एक बिस्तर है जो जमीन पर लगाया गया है। इस कमरे में ही अटैच बाथरूम की सुविधा दी गई है। इस सेल में राणा पर कड़ी निगरानी करने के उद्देश्य से मल्टी लेयर डिजिटल सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल किया गया है जिससे हर पल निगरानी की जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए इस सेल के बाहर 24 घंटे के लिए गार्ड्स की ड्यूटी होगी जिन्हें यहां से पल भर के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी।
कैमरे के सामने होगी पूछताछ
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। इसके बाद अब तहव्वुर राणा से पूछताछ की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। इस पूछताछ को दो सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रिकॉर्ड किया जाना है। एनआईए अपने हर सवाल का राणा की ओर से मिलने वाले जवाब को दस्तावेज के तौर पर संभालकर रखेगी। पूछताछ के समय ब्रेक भी लिया जाएगा। राणा को पूछताछ के दौरान बाहर घूमने की इजाजत नहीं मिलेगी। सेल के अंदर ही हर कार्रवाई होगी। उसे खाना व अन्य सामान भी सेल में ही दिया जाएगा।
एनआईए के अलावा आठ अन्य एजेंसियां भी तहव्वुर राणा से पूछताछ करने की मांग कर चुकी है। इस मामले से संबंधित कई अंतर्राष्ट्रीय एंगल्स की पड़ताल होनी बाकी है। एनआईए तहव्वुर राणा को लाकर हर एंगल से पूछताछ करने के लिए तैयार है। बता दें कि वर्तमान में राणा जिस सेल में है वो देश की सबसे सुरक्षित सेलों में से एक है। इसके अलावा इस सेल में मूवमेंट भी बेहद सीमित माना जाता है।
अन्य न्यूज़












