शिवाजी से सुशासन के आदर्शों की प्रेरणा लें: उपराष्ट्रपति

take-inspiration-from-the-ideals-of-good-governance-from-shivaji-says-vice-president
[email protected] । Feb 19 2020 9:25AM

नायडू ने ट्वीट कर कहा, “छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर हमारे इतिहास पुरुष के जीवन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि देशवासी उनके अदम्य साहस, अनुकरणीय नेतृत्व, राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लें।”

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से शिवाजी की राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र में असहमति का स्वागत है, लेकिन देश को तोड़ने की बात नहीं कर सकते: नायडू

नायडू ने ट्वीट कर कहा, “छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर हमारे इतिहास पुरुष के जीवन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि देशवासी उनके अदम्य साहस, अनुकरणीय नेतृत्व, राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लें।” 

इसे भी पढ़ें: जनसंख्या विस्फोट जैसे गंभीर विषय पर राजनीतिक दलों का चर्चा से कतराना दुर्भाग्यपूर्ण: उपराष्ट्रपति

उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़