TN सरकार ने टीवी सीरियल की शूटिंग पर लगे प्रतिबंधों में और छूट दी, अब सेट पर जा सकेंगे 60 कलाकार

K Palaniswami

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलास्वामी ने कहा कि 31 मई से अधिकतम 60 कलाकार और तकनीशियन शूटिंग के सेट पर जा सकते हैं।

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने टीवी सीरियल की शूटिंग के सेट पर लगे प्रतिबंधों में और छूट देने की शनिवार को घोषणा करते हुए और अधिक लोगों को वहां काम करने की अनुमति दे दी। मुख्यमंत्री के. पलास्वामी ने कहा कि इसके पहले 21 मई को अधिकतम 20 कलाकारों और तकनीशियनों के साथ टीवी सीरियल शूट करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों ने यह संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1.70 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 मामले 

उन्होंने कहा कि उद्योग से जुड़ी दो संस्थाओं ने सरकार से कहा कि केवल 20 लोगों के साथ शूटिंग करना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ 31 मई से अधिकतम 60 कलाकार और तकनीशियन शूटिंग के सेट पर जा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि शूटिंग शुरु करने से पहले चेन्नई निगम आयुक्त या जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़