तमिलनाडु के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Prime Minister Modi

राजभवन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य की भलाई के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। विज्ञप्ति में बताया गया कि रवि ने तमिलनाडु के विकास और इसके लोगों के कल्याण में रुचि दिखाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

चेन्नई|  तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और राज्य के विकास और इसके लोगों के कल्याण को लेकर कई मुद्दों पर उनसे बात की।

यह जानकारी यहां राजभवन ने दी। राजभवन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य की भलाई के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। विज्ञप्ति में बताया गया कि रवि ने तमिलनाडु के विकास और इसके लोगों के कल्याण में रुचि दिखाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ भारत की सफलता की कहानी में टीका निर्माताओं ने बड़ी भूमिका निभाई: प्रधानमंत्री

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़