तमिलनाडु सरकार ने विभिन्न आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया

Tamil Nadu

तमिलनाडु सरकार ने कोयंबटूर शहर के आयुक्त दीपक एम. दमोर सहित राज्य के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया। विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है।

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोयंबटूर शहर के आयुक्त दीपक एम. दमोर सहित राज्य के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया। विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दमोर को चेन्नई में सतर्कता एवं भ्रष्टज्ञचार निरोधी विभाग का संयुक्त निदेशक (पुलिस महानिरीक्षक) नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर बधाई दी

ग्रेटर चेन्नई पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक/अवर आयुक्त यातायात प्रदीप कुमार को कोयंबटूर शहर का आयुक्त बनाया गया है। तिरुचिरापल्ली, वेल्लोर और तिरुनलवेली के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़