तमिलनाडु : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

road accidents
ANI

कृष्णागिरी के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटनाओं के कारण संबंधित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जाम लग गया।

तमिलनाडु में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कल्लाकुरिची जिले में उलुंदुरपेट के निकट व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वैन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने के बाद छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तिरुनावलुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद आ गई और वैन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक, वाहन में सवार सभी छह लोग पुरुष थे।

कृष्णागिरी जिले में डेंकानीकोट्टई और एंचेट्टी के बीच पहाड़ी इलाके में एक दोपहिया वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। कृष्णागिरी के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटनाओं के कारण संबंधित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जाम लग गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़