तांत्रिक ने भूत प्रेत भगाने के नाम पर महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस जुटी जांच में

Rape case in dewas
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Mar 12 2022 4:24PM

यह पूरा मामला देवास जिले के नेमावर का हैं। यहां सिर दर्द की शिकायत लेकर भोपाल के रायसेन की निवासी महिला देवास के नेमावर के वड्या देह गांव पहुंची थी। वहीं इस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के मंडीदीप रायसेन निवासी महिला को 7 वर्षो से सिर दर्द की शिकायत थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में तांत्रिक ने भूत प्रेत भागने के नाम पर महिला से दुष्कर्म किया है। रायसेन निवासी महिला को सिर दर्द की कई वर्षो से शिकायत थी। उसकी मुलाकात एक बाबा से हुई फिर तांत्रिक क्रिया करने वाले भगवानदास ने 4 जनवरी को भूत प्रेत का साया बताकर महिला को नेमावर बुलाया था। जब महिला पहुंची तो उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया।

दरसअल यह पूरा मामला देवास जिले के नेमावर का हैं। यहां सिर दर्द की शिकायत लेकर भोपाल के रायसेन की निवासी महिला देवास के नेमावर के वड्या देह गांव पहुंची थी। वहीं इस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के मंडीदीप रायसेन निवासी महिला को 7 वर्षो से सिर दर्द की शिकायत थी।

इसे भी पढ़ें:अनिल देशमुख मामले में सीबीआई ने मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे से की पूछताछ 

उधर महिला ने तांत्रिक से बात की और उससे पहले तांत्रिक महिला के करने की बात कही। महिला 4 जनवरी को बाबा के पास पहुंची, जहां एक कमरे में रात के समय बेहोश कर बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसके बाद तांत्रिक महिला को परेशान करने लगा। जिस पर पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर नेमावर थाने में प्रकरण दर्ज किया। अब आरोपी तांत्रित भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़