तेवतिया मामले में निशानेबाज मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में
भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया को इस माह के शुरू में गोलियां चला कर घायल करने के आरोपी मनीष दीवान को उत्तरप्रदेश पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश)। भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया को इस माह के शुरू में गोलियां चला कर घायल करने के आरोपी मनीष दीवान को उत्तरप्रदेश पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मनीष दीवान को दिल्ली मेरठ रोड पर मानन धाम दुहाई के समीप पकड़ा गया। तब वह बिना पंजीकरण नंबर वाली एक मोटरसाइकिल से जा रहा था। उनके अनुसार, मनीष ने पुलिस को बताया कि वह झांसी से देहरादून अपनी ससुराल जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से अमेरिका में निर्मित –30 कैलिबर की एक कार्बाइन और कारतूस बरामद करने का दावा किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश पांडेय ने बताया कि 11 अगस्त को तेवतिया पर हमला करने के बाद से उसके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही थी।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये उसकी लोकेशन पर भी नजर रखी गई और कुछ मुखबिरों ने भी उसके बारे मे जानकारी दी थी। मनीष और उसके 13 साथियों ने एक समारोह से गाजियाबाद लौट रहे तेवतिया की गाड़ी पर राओली रोड मुराद नगर में अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं जिससे तेवतिया, उनके सुरक्षा कर्मी और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि मनीष को पूछताछ के लिए ग्रेटर नोयडा ले जाया गया है।
अन्य न्यूज़