होम ट्यूशन देता था टीचर, अफसर के घर से की 30 लाख रुपये की चोरी के आरोप में हुआ गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 24, 2023 4:43PM
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक होम ट्यूशन देने वाले शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक ने एक अफसर के घर से 30 लाख रूपये चुराए है। गिरफ्तार किए गए शख्स से पास से पुलिस को 20 लाख रुपये भी बरामद हुए है।

छात्रों को अच्छाई का पाठ पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने खुद ही बुराई का रास्ता अपना लिया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अफसर के घर ही धावा बोल दिया और 30 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। आरोपी शिक्षक को इस बात की जानकारी थी कि अफसर के घर में पैसे कहां रखे थे, जिसके बाद उसने 30 लाख रुपये की चोरी की।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ट्यूशन टीचर चीफ फूसेफ्टी ऑफिसर के घर उनके बच्चों को पढ़ाने जाता था। बीकॉम, एमकॉम और बीएड जैसी कई डिग्री धारक आरोपी टीचर ने लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। सिर्फ बच्चों को पढ़ाने से उसके खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे, इसलिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्ष 2017 से चीफ फूसेफ्टी ऑफिसर के घर पर बच्चों को होम ट्यूशन दे रहा था। इस दौरान उसके घर के अन्य सदस्यों के साथ भी संबंध अच्छे हो गए। इसी बीच आरोपी शिक्षक ने घर की अल्मारी में रखी सेफ में रखे पैसे कई बार देखे। उसके मन में इतने पैसों को देखकर लालच पनपा और उसने अलमारी में रखी सेफ की नकली चाबी बनवाई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शिक्षक ने चोरी तब कि जब अधिकारी अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए घर से बाहर था। शिक्षक ने उस दौरान नकली चाबी से घर और अल्मारी में रखी तिजोरी से पैसे निकाले। आरोपी ने तिजोरी में रखे 30 लाख रुपयों पर हाथ साफ किया। इसके बाद घटना की जानाकरी अधिकारी को मिली तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस में जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस ने कॉल डिटेल्स भी निकालने शुरू किए जिसके बाद शक की सुई टीचर की तरफ घूमी।

पुलिस ने थाने में शिक्षक से पूछताछ की तो वो कई बातों के जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के पास से 20 लाख 48 हजार रुपये बरामद किए है। एएसपी बुलंदशहर अनुकृति शर्मा ने इस संबंध में कहा कि आरोपी घर परिवार में सभी से परिचित था। उसने सभी का विश्वास जीता हुआ था और उसे घर के संबंध में हर जानकारी थी। इसी बीच उसने नकली चाबी बनवाकर घटना को अंजाम दिया है।

अन्य न्यूज़